देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज तीसरा दिन है. और देश में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा पचास हज़ार को बस छूने वाला है. अभी तक टीम स्पिरिट और कदम से कदम मिला कर साथ चलने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियों का सब्र अब लगता है कि जवाब देने लगा है. पहले शराब की दुकनें खोलने पर हंगामा हुआ. अब शराब के साथ साथ कई राज्यों के पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ा देने पर हंगामा है. केंद्र ने भी पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी है. जिसके बाद, भारत दुनिया में पेट्रोल, डीज़ल पर सबसे ज़्यादा टैक्स वसूलने वाला देश बन गया है. इसलिए सरकार से ये पूछना भी ज़रूरी हो जाता है कि जब दुनिया भर के देश अपने लोगों को राहत देने की योजनाएं बना रहे हैं, भारत में टैक्स वसूली बढ़ा कर लोगों को कौन सी राहत दी जा रही है ? आज का दंगल, इसी पर.