scorecardresearch
 
Advertisement

गहलोत से टक्कर में पायलट हार गए सियासी बाजी, देखें दंगल में बहस

गहलोत से टक्कर में पायलट हार गए सियासी बाजी, देखें दंगल में बहस

राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बाजीगर बनकर उभरे हैं. लग रहा है कि दुविधा में दोनों गए, माया मिली न राम. क्या अशोक गहलोत से टक्कर लेने चले सचिन पायलट सियासी बाजी हार चुके हैं. आज सचिन पायलट ने बगावत के बाद इंडिया टुडे को पहला इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. तो उधर अशोक गहलोत आज बेहद आक्रामक होकर सचिन पायलट पर बरसे. उन्होंने कहा कि पायलट बीजेपी के खेल में फंस गए. गहलोत ने कहा कि पायलट सरकार गिराने में लगे थे, और इसके सबूत हैं. देखिए आज इसी पर सबसे बड़ी बहस, आज तक के खास कार्यक्रम दंगल में रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement