यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद, दो समुदायों में झड़प हुई और पूरे इलाके में तनाव फैल गया. आरोप है कि भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के बीच जब तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी तो दूसरी तरफ से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे, जिससे माहौल बिगड़ गया, पथराव हुआ. आगजनी हुई तोड़फोड़ हुई और इसी हंगामे के दौरान एक युवक की हत्या हो गई. देखें- 'दंगल' का ये पूरा वीडियो.