प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जिम्मेदारी मिली है, तो अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी टक्कर लेंगी? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज एक दिलचस्प ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मोदीजी और अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त भारत चाहा था. क्या ये माना जाए कि कांग्रेस ने प्रियंका को सिर्फ इसीलिए मैदान में उतारा है ताकि नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ को उनके-उनके इलाकों में ही घेरा जा सके. वैसे तो राहुल, एसपी-बीएसपी गठबंधन के खिलाफ अभी भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि प्रियंका की एंट्री से एसपी-बीएसपी को भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है.
Priyanka Gandhi Vadra has been given the responsibility of Congress in eastern Uttar Pradesh, so now the biggest question is whether she will take a direct fight with Prime Minister Narendra Modi? Senior Congress leader Kapil Sibal has made an interesting tweet today. He wrote that Modiji and Amit Shah wanted Congress free India. Should it be believed that Congress has fielded Priyanka just for the sake of so that Narendra Modi and UP Chief Minister Adityanath can be encircled in their respective areas. Although Rahul is still not speaking against the SP-BSP alliance, but it is believed that Priyanka's entry may also have to change the strategy for SP-BSP.