दिल्ली का फैसला हो गया तो अब बात आगे के चुनावों की चल पड़ी है. इसी साल बिहार में चुनाव होगा तो अगले साल जिन 5 राज्यों में चुनाव है उनमें सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की है. दिल्ली में बीजेपी की हार को आम आदमी पार्टी समेत समूचे विपक्ष ने नफरत की राजनीति की हार करार दिया है. हार के कई कारण होते हैं लेकिन दिल्ली के नतीजों को बिहार जैसे राज्य का पूर्वानुमान बताने की होड़ चल पड़ी है. यहां तक कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की बंपर जीत से उत्साहित आरजेडी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर निकालकर हमला किया है और बताने की कोशिश की है कि 2020 में नीतीश कुमार फिनिश हो जाएंगे. इसीलिए आज दंगल में हम मुद्दा उठा रहे हैं, दिल्ली में हार बा, आगे बिहार बा!