scorecardresearch
 
Advertisement

Israeli embassy के बाहर धमाके की जांच, Jaish-Ul-Hind की जिम्मेदारी में कितना दम? देखें दंगल

Israeli embassy के बाहर धमाके की जांच, Jaish-Ul-Hind की जिम्मेदारी में कितना दम? देखें दंगल

दिल्ली धमाके को लेकर एक ओर जांच चल रही है तो दूसरी ओर दो संगठनों ने धमाके की जिम्मेदारी भी ली है. जैश-उल-हिंद नाम के संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मदारी ली है. साथ ही उसने ये भी कहा है कि ये तो अभी शुरुआत है. हिंदुस्तान के दूसरों शहरों में भी धमाका करेंगे. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां जैश-उल-हिंद के इन दावों की जांच कर रही हैं लेकिन इन धमकियों को तबतक गंभीरता से लेना होगा जबतक की सच्चाई सामने नहीं आती. क्योंकि दिल्ली के बीचोबीच ब्लास्ट कराना कोई मामूली बात नहीं है. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement