दिल्ली में नई बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2500 और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वादे की घोषणा की थी. इसके अलावा, यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट बनाने पर भी चर्चा हुई है. सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, यमुना का पानी नहाने लायक नहीं है, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं कि क्या मोदी की गारंटी पूरी होगी.