24 घंटे की बारिश में राजधानी दिल्ली बेपर्दा हो गई. सिस्टम पानी-पानी हो गया. अंडरपास, सड़कें, गलियां सब लबालब हो गईं. नाले इस कदर उफन पड़े मानो सबकुछ बहाने पर आमादा हों. दिल्ली को डूबने से बचाने में जिम्मेदार संस्थान और सरकारें नाकाम? दंगल में देखिए बड़ी बहस.