scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi High Court के फैसले के बाद क्या थमेगी Central Vista पर राजनीति? देखें Dangal

Delhi High Court के फैसले के बाद क्या थमेगी Central Vista पर राजनीति? देखें Dangal

कोरोना के समय में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को जारी रखने के फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मुहर लगा दी है. हाई कोर्ट ने इसके खिलाफ जारी याचिका को दुर्भावना से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया है. लेकिन कोर्ट के फैसले के बावजूद सेंट्रल विस्टा पर कांग्रेस ने रुख नहीं बदला है. कांग्रेस इसे कोरोना काल में पैसों की बर्बादी कह रही है. कांग्रेस की दलील है कि प्रोजेक्ट में लगने वाले पैसों से कोरोना काल में वैक्सीन लगवाई जा सकती है. तो उधर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद BJP हमलावर है. BJP के मुताबिक सेंट्रल विस्टा के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा था. इसलिए दंगल में आज बहस करेंगे कि क्या दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद सेंट्रल विस्टा पर हो रही राजनीति थमेगी?

The Delhi High Court on Monday dismissed a plea seeking to halt construction work at Central Vista Avenue in the national capital, saying it was a motivated petition. The court said the project was of national importance. Even after Delhi HC's decision, Congress is raising question on Modi government and the project. Watch debate.

Advertisement
Advertisement