scorecardresearch
 
Advertisement

Dangal: क्या दिल्ली का एमसीडी चुनाव करप्शन के मुद्दे पर लड़ा जाएगा या विकास पर?

Dangal: क्या दिल्ली का एमसीडी चुनाव करप्शन के मुद्दे पर लड़ा जाएगा या विकास पर?

आज का दंगल दिल्ली में मचा है. दिल्ली में एमसीडी का चुनाव है. 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसी चुनाव के लिए केजरीवाल ने आज दिल्ली वालों के सामने 10 गारंटी पेश की है. केजरीवाल ने वादा किया है कि वो दिल्ली को कूड़ा मुक्त बना देंगे, एमसीडी से करप्शन खत्म कर देंगे, पार्क सुंदर बना देंगे, ठेके के कर्मचारियों को रेग्युलर कर देंगे और समय पर वेतन भी देंगे. लेकिन केजरीवाल ने बड़ी भविष्यवाणी की है कि इस चुनाव में बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उधर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के ऊपर शराब घोटाले से लेकर तिहाड़ में उगाही और क्लासरूम घोटाले से लेकर हवा-पानी के प्रदूषण जैसे दस आरोप लगाये हैं. क्या दिल्ली का एमसीडी चुनाव करप्शन के मुद्दे पर लड़ा जाएगा या विकास पर? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए दंगल में चर्चा.

There is an election for MCD in Delhi. Voting is to be held on December 4. For this election, Kejriwal has presented 10 guarantees to the people of Delhi today. Kejriwal has promised that he will make Delhi garbage free, eliminate corruption from MCD, make parks beautiful, regularize contract workers and pay salaries on time. But Kejriwal has made a big prediction that BJP will not get even 20 seats in this election.

Advertisement
Advertisement