गैंगस्टर विकास दुबे का द एंड हो गया है लेकिन उसके खात्मे के तरीकों पर सवाल ही सवाल हैं. यूपी पुलिस कह रही है कि आज सुबह वो जिस गाड़ी से कानपुर लाया जा रहा था, वो पलट गई और फिर वो भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस के साथ उसका एनकाउंटर हुआ. गैंगस्टर विकास के कारनामे बड़े थे इसलिए उससे किसी को सहानुभूति नहीं लेकिन विपक्ष कह रहा है कि विकास खत्म हुआ तो बहुतों के राज दबे रह गए. कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है, तो बीएसपी प्रमुख मायावती ने SC जज की निगरानी में जांच की मांग की है. देखें दंगल.