शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार आज जमानत मिल ही गई. 25 दिन बाद आखिरकार शाहरुख खान के परिवार के लिए वो खबर आ ही गई, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. बॉम्बे हाईकोर्ट में आज एएसजी ने जमानत के विरोध में दलीलें दीं. आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने इस बात पर बहस की कि आर्यन खान को क्यों जमानत दे दी जानी चाहिए. जोरदार बहस के बाद अदालत ने आर्यन की जमानत मंजूर कर ली. आर्यन को जमानत जरूर मिली, लेकिन आज उनकी जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी. आज दंगल में इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.
The Bombay High Court granted bail to Shah Rukh Khan and Gauri Khan’s son Aryan Khan on Thursday, October 28. It was on October 3 that the Narcotics Control Bureau (NCB) arrested the 23-year-old following a raid on a rave party on board Cordelia Cruises' Empress ship in Mumbai. Watch the video for more information.