scorecardresearch
 
Advertisement

RSS पर Rahul Gandhi का वार, क्या बढ़ेगी BJP से तकरार? देखें दंगल

RSS पर Rahul Gandhi का वार, क्या बढ़ेगी BJP से तकरार? देखें दंगल

इमरजेंसी भूल थी, लेकिन क्या आज ज्यादा बड़ी इमरजेंसी है? ये सवाल उठा है कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों से. राहुल गांधी ने अमेरिका के कॉरनेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ एक वेबिनार में कहा है कि आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश के संस्थानों पर कब्जे कर रहा है. बीजेपी को अगर सत्ता से हटा भी दें तो भी इन लोगों से छुटकारा नहीं पा सकते क्योंकि संस्थानों पर इनका कब्जा हो गया है. इसी के साथ राहुल ने इमरजेंसी को एक बार फिर गलत कहा है, लेकिन साथ ही उन्होंने जोड़ा है, तब और अब में एक मूलभूत अंतर है. कांग्रेस ने संस्थानों पर कब्जा नहीं किया. क्योंकि कांग्रेस ऐसा कर ही नहीं सकती. राहुल के बयान पर BJP नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल RSS को समझ ही नहीं सकते. राहुल का मौजूदा परिस्थितियों पर ये बयान ऐसे समय में है, जब 5 राज्यों में चुनाव प्रक्रियाएं जारी हैं. राहुल के बयान से कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी? या इमरजेंसी की भूल, राहुल को कबूल? देखें दंगल.

Advertisement
Advertisement