5 दिनों से दिल्ली को चारों ओर से घेरकर बैठे किसान आज सरकार के साथ बातचीत की टेबल पर हैं. किसान क्या चाहते हैं, ये सबको पता है. उनकी सीधी मांग है कि नए कृषि कानून खारिज किए जाएं क्योंकि ये कानून उन्हें अपने हितों के खिलाफ लग रहे हैं. सरकार इस आंदोलन के दौरान बार-बार किसानों से बातचीत की अपील तो कर रही थी. साथ में ये भी कहा जा रहा था कि नए कानून किसानों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं और किसानों को विपक्षी दल बहका रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने भी वाराणसी में यही कहा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि किसान और सरकार दोनों अपनी दलीलों को सही ठहरा रहे हैं तो हल कैसे निकलेगा? उधर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. खासतौर पर कांग्रेस का आरोप है कि नए कृषि कानून पूंजीपतियों के हक में हैं. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.