किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है. अलग अलग बॉर्डर पर किसान अड़े हुए हैं, कल गृहमंत्री ने अपील की थी कि किसान सड़क से हटकर बुराड़ी के मैदान में चले जाएं. सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है. किसानों ने अमित शाह की इस अपील को ये कहकर खारिज कर दिया कि किसान किसी शर्त को नहीं मानेंगे. हालांकि आज भी अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हक की बात की, मगर किसान अपने आंदोलन पर डटे हैं. देखिए दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.