scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: अपनी मांगों पर अड़े किसान, धान पर क्यों मचा है घमासान? देखें दंगल

Farmers Protest: अपनी मांगों पर अड़े किसान, धान पर क्यों मचा है घमासान? देखें दंगल

कृषि कानून पर करीब एक साल से चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. अब ये जंग धान पर आ गई है. पंजाब और हरियाणा के करीब हर शहर में ये घमासान देखने को मिल रहा है. सीएम से लेकर मंत्री तक को किसान घेर रहे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र हो गया है जहां पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प की भी तस्वीरें आ रही हैं. महात्मा गांधी की जयंती पर जब सत्य, शांति और सत्याग्रह के संदेश पूरे देश में गूंज रहे हैं. ठीक उसी वक्त हरियाणा और पंजाब के शहर-शहर में किसान शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. धान पर क्यों मचा है घमासान. देखें दंगल.

The farmers' protest over the agriculture law has completed one year and still not ending. Now this war. There were violent clashes between police and farmers ar many places. On the birth anniversary of Mahatma Gandhi, who gave the world the mantra of truth, peace, and satyagraha, farmers are demonstrating violently. Why is there a ruckus over paddy? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement