दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन के आज 4 महीने पूरे हो गए. ऐसे में किसान संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज भारत बंद बुलाया था. इस भारत बंद का असर सिर्फ पंजाब और हरियाणा में बड़े तौर पर देखा गया. दोनों राज्यों में कई जिलों में हाईवेज पर जाम लगाया गया और रेलवे पटरियों पर भी जाम लगाने की कोशिश की गई. किसान संगठनों ने अपने बंद में चुनावी राज्यों को छोड़ा था, लेकिन सिर्फ पंजाब और हरियाणा को छोड़कर कहीं और असर नहीं दिखा, यहां तक कि दिल्ली के बॉर्डर्स पर भी कोई खास असर नहीं दिखा. इसीलिए आज दंगल का मुद्दा है कि क्या किसान आंदोलन का असर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है? देखें वीडियो.