कृषि कानून की वापसी को लेकर अड़े किसानों के गुस्से का ट्रेलर आज फिर देखने को मिला. हालांकि तीन घंटे के चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर पंजाब में हुआ जबकि बाकी के राज्यों में चक्का जाम फीका-फीका रहा. 40 किसान संगठनों ने चक्का जाम का देशव्यापी आह्वान किया था लेकिन उनकी अपील का असर दूसरे राज्यों में ज्यादा नहीं दिखा.प्रदर्शनकारी किसानों की इस मुहिम का कांग्रेस ने खुला समर्थन दिया लेकिन बीजेपी उन्हें आइना दिखा रही है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या किसान संगठनों की शक्ति परीक्षण के सामने सरकार कर देगी सरेंडर या फिर बातचीत के बारहवें दौर से निकलेगा आगे का रास्ता? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.