scorecardresearch
 
Advertisement

Chakka Jam के बहाने किसानों का शक्ति प्रदर्शन, क्या Farm Laws पर झुकेगी Modi Government? देखें दंगल

Chakka Jam के बहाने किसानों का शक्ति प्रदर्शन, क्या Farm Laws पर झुकेगी Modi Government? देखें दंगल

कृषि कानून की वापसी को लेकर अड़े किसानों के गुस्से का ट्रेलर आज फिर देखने को मिला. हालांकि तीन घंटे के चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर पंजाब में हुआ जबकि बाकी के राज्यों में चक्का जाम फीका-फीका रहा. 40 किसान संगठनों ने चक्का जाम का देशव्यापी आह्वान किया था लेकिन उनकी अपील का असर दूसरे राज्यों में ज्यादा नहीं दिखा.प्रदर्शनकारी किसानों की इस मुहिम का कांग्रेस ने खुला समर्थन दिया लेकिन बीजेपी उन्हें आइना दिखा रही है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि क्या किसान संगठनों की शक्ति परीक्षण के सामने सरकार कर देगी सरेंडर या फिर बातचीत के बारहवें दौर से निकलेगा आगे का रास्ता? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement