किसान आंदोलन को 60 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अबतक सरकार और किसान में बात नहीं बन पाई है. दूसरी ओर 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर किसान अड़े हैं जबकि पेच लगातार बना हुआ है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आजतक से खास बातचीत की और कहा कि किसान फिर से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करे. अगर 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने पर अडिग हैं तो फिर अनुशासन के साथ करें. क्यों केंद्र के प्रस्ताव पर किसानों से नहीं बन पा रही है बात? देखें दंगल, हल्ला बोल.