किसान आंदोलन के 14वें दिन आज सरकार ने हल निकालने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है. किसानों की आशंकाओं को दूर करने के मकसद से सरकार ने एक प्रस्ताव सौंपा है, जिसमें नए कृषि कानून में कुछ संशोधनों और स्पष्टीकरण का सुझाव दिया है. किसान इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं हैं. किसानों ने सरकार का पूरी प्रस्ताव निरस्त कर दिया है. किसानों की जिद है कि हर हाल में तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए. आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा. जब तक अध्यादेश रद्द नहीं होगा, तब तक किसान प्रदर्शन खत्म नहीं होगा. 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना दिया जाएगा. ऐसे में अब विवाद बढ़ गया है. अब सरकार के सामने बड़ी चुनौती यह है कि किस तरह से किसानों के साथ समझौता किया जाए. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.