किसान आंदोलन के 18वें दिन भी हालात वही हैं जो पहले दिन थे. 5 दौर की बातचीत हो चुकी है उसके बावजूद किसान, नए कानून खारिज करने से कम पर कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं. उधर सरकार के पास भी कोई नया प्लान या ऑफर अभी तक नहीं दिख रहा. सिवाय अपील के. अपीलें बेअसर हैं. कल से आंदोलन के और भी रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. दिल्ली-जयपुर हाईवे ब्लॉक करने कीी तैयारी है. कल से किसानों की भूख हड़ताल भी शुरू होगी. किसानों के समर्थन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी उपवास पर बैठेंगे. कल ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से किसान नेता मुलाकात करेंगे और फिर से कानून खारिज करने की मांग करेंगे. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.