scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: किसान ताकत दिखाएंगे तो Modi Government को झुका पाएंगे? देखें दंगल

Farmers Protest: किसान ताकत दिखाएंगे तो Modi Government को झुका पाएंगे? देखें दंगल

किसानों पर मचे हंगामे के बीच सरकार और विपक्ष के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने साफ कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सड़कों पर खून बहे. इससे पहले राहुल गांधी ने पूछा था कि क्या सरकार किसानों को दुश्मन मानती है? राहुल ने कहा है कि किसानों के मसले पर सरकार को ही झुकना पड़ेगा. इससे पहले राज्यसभा में भी किसानों के मसले पर जोरदार हंगामा हुआ है, हालांकि वहां इस पर चर्चा भी शुरू हुई है. उधर सरकार से दो-दो हाथ के अंदाज में किसान नेता राकेश टिकैत भी आ गए हैं. उन्होंने हरियाणा के जींद की महापंचायत में आज हिस्सा लिया और साफ कहा कि अभी तो नौजवान सिर्फ बिल वापसी की बात करता है, अगर गद्दी वापसी की बात करेगा तो सरकार क्या करेगी? क्या होगा किसान आंदोलन का भविष्य, देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement