किसानों और सरकार के बीच पिछले तकरीबन 3 घंटों से बातचीत जारी है. कृषि कानूनों पर बने गतिरोध के बीच इस बातचीत को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बातचीत के पहले किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि कानूनों को खत्म करने से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. सरकार की ओर से भरोसा जताया गया है कि इस बार बात बन जाएगी. बीते दिनों में कृषि कानूनों पर भ्रम दूर करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं. यही नहीं 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान की 18,000 करोड़ की एक और किस्त और 100वीं किसान रेल चलाने जैसे कार्यक्रम हुए हैं. आज भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भरोसा दिया है कि किसानों का सरकार सम्मान करती है और कानूनों में बदलाव को तैयार है. देखें दंगल, श्वेता सिंह के साथ.