दिल्ली बॉर्डर पर बीते 17 दिनों से किसानों का नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों की सीधी मांग है कि नए कृषि विधेयक रद्द कर दिए जाएं, धरना तभी खत्म होगा. एमएसपी के मुद्दे पर भी किसान अड़े हैं. केंद्र सरकार के साथ बातचीत हर बार बेनतीजा रही. किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव हर बार ठुकरा दिया. वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र सरकार से किसान आंदोलन जल्द से जल्द खत्म करवाने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. दुष्यंत चौटाला ने इस सिलसिले में पियूष गोयल से मुलाकात की. इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले. फिक्की की सभा में पीएम मोदी ने बार फिर कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है. नए कानून से किसान अपनी असल मंडियों के साथ खुले बाजारों में भी बेचने के लिए आजाद है. आखिर लोगों के अलग-अलग बयानों के बाद भी किसान आंदोलन क्यों नहीं खत्म हो रहा है, बड़ा सवाल ये है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी आज तक के साथ बातचीत की. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.