scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day पर किसानों के शक्ति प्रदर्शन से Farm Laws वापस लेगी Modi Government? देखें दंगल

Republic Day पर किसानों के शक्ति प्रदर्शन से Farm Laws वापस लेगी Modi Government? देखें दंगल

कल गणतंत्र दिवस है और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारियों का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी. राजपथ पर परेड निकलने के बाद दिल्ली की सड़कों पर किसानों की ट्रैक्टर परेड निकलेगी. दिल्ली पुलिस ने तीन रूट से किसानों की ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दी है. ये हैं सिंघु बॉर्डर से केएमपी एक्सप्रेस वे तक, दूसरा है टीकरी बॉर्डर से वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक और तीसरा है गाजीपुर बॉर्डर से केजीटी एक्सप्रेस वे तक. सवाल ये कि क्या इस शक्ति प्रदर्शन से किसानों के आंदोलन को धार मिलेगी? इस शक्ति प्रदर्शन के बाद क्या होगा, क्योंकि ना सरकार झुक रही है और ना ही किसान संगठन. इस बीच किसानों की इस ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर पाकिस्तान से साजिश की आशंका को भी जताया गया है. इसीलिए सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. खुद गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक कर रहे हैं. क्या केंद्र सरकार को किसान संदेश देने में कामयाब होंगे, देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement