कश्मीर में अलगाववाद को भड़काने के लिए अब तक पाकिस्तान की बोली ही बोली जाती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके फारूक अब्दुल्ला ने क्या अब चीन की सरपरस्ती भी हासिल कर ली है? ये सवाल उठा है कि फारूक अब्दुल्ला के एक बयान से. आजतक से इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि चीन के जोर से आर्टिकल 370 को वापस बहाल करेंगे. अब फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है और कहा है कि फारूक का बयान देश विरोधी है, वो ऐसे बयान देने के रिपीट अफेंडर हैं. इसी के साथ बीजेपी ने कांग्रेस के नेताओं खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा है कि उनके सुर भी चीन और पाकिस्तान के साथ मेल खाते हैं. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि 370 के प्यारे अब चीन के सहारे? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.