यूपी में चुनावी माहौल गरम हो रहा है, बयानों का तनाव बढ़ रहा है. 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की 58 सीटों के लिए प्रचार चरम पर है, जो कल शाम 5 बजे थम जाएगा. ऐसे में आज बिजनौर में मोदी ने वर्चुअल रैली की, तो योगी ने धुआंधार अखिलेश पर प्रहार किए. लेकिन जयंत चौधरी और अखिलेश की जोड़ी ने भी चुन-चुन कर जवाब दिए. पश्चिमी यूपी की जंग में नेताओं की ज़ुबान बयानों से खौल रही है, कोई गर्मी उतार रहा है, तो कोई मौसम का सियासी मिज़ाज़ समझा रहा है. सवाल यही है कि पहले चरण में पश्चिमी यूपी में होने वाले चरण में कौन बाजी मारेगा? देखिए दंगल का ये एपिसोड.
The first phase of voting is to be held on February 10 in Uttar Pradesh. Campaigning for 58 seats in western UP is at its peak, which will end tomorrow at 5 pm. PM Modi held a virtual rally in Bijnaur and attacked Samajwadi Party. While Akhilesh and Jayant also kept firing on BJP. Watch this episode of Dangal.