scorecardresearch
 
Advertisement

नया कश्मीर, दुनिया के सामने नजीर? देखें दंगल

नया कश्मीर, दुनिया के सामने नजीर? देखें दंगल

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2020 के मुताबिक भारत उन 10 देशों में है, जहां आतंकवाद से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा कमी आई है. आतंकी घटनाओं से पड़ने वाला आर्थिक असर 16 फीसदी घटा. 20 राजनयिकों का एक दल कश्मीर के दौरे पर है. नया कश्मीर कैसे बदला है, वहां लोकतंत्र की बुनियाद 370 के खात्मे के बाद कैसे मजबूत हुई है, इसे जानने समझने के लिए ये राजनयिक 2 दिनों के कश्मीर दौरे पर आए हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हुए हैं. जमीनी लोकतंत्र की सच्चाई को परखने के लिए राजनयिक जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. वहां उनकी डीडीसी प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई है. उनकी आम लोगों से लेकर सेना और प्रशासन के लोगों से मुलाकात होगी. 370 के खात्मे के बाद से कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा किया था, लेकिन अब वो कैसे ध्वस्त हो रहा है, इसे राजनयिकों का ये दौरा साबित कर रहा है. हाल ही में पीडीपी के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने भी कश्मीर में बदलाव की बात स्वीकारी थी. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement