scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के मददगार Pakistan के खिलाफ खोला गया मोर्चा, देखें दंगल

Taliban के मददगार Pakistan के खिलाफ खोला गया मोर्चा, देखें दंगल

चंद दिनों में ही तालिबान ने अपना खूंखार रूप दिखाना शुरू कर दिया है लेकिन इस बार बंदूक का जोर और गोलियों का शोर तालिबान के काम नहीं आ रहा क्योंकि चाबुक और गोलियां के दम पर सत्ता कायम करने वाले तालिबान के खिलाफ आवाम ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. शहर-शहर में तालिबानी राज के खिलाफ विरोध के नारे गूंज रहे हैं. पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के जुड़े एक कार्यक्रम में आतंकवाद पर सीधा वार किया. पीएम ने इस बहाने दुनिया की उन ताकतों को भी आड़े हाथ लिया जो आतंक का साम्राज्य खड़ा करने के लिए तालिबान के मददगार बने हुए हैं. देखें दंगल.

Within a few days, the Taliban has started showing its true color but now the people have started a rebellion. People are coming to the streets to protest against Taliban rule. PM Modi made a direct attack on terrorism, the Taliban, and Pakistan's support of the terror group in a program. Now many countries have opened fronts against the Taliban. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement