हैदराबाद में यूं तो हैं निकाय चुनाव, मगर उसकी गहमगमी किसी लोकल चुनाव की तरह नहीं है. निकाय चुनावों में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने पूरा दमखम झोंक दिया है. जेपी नड्डा हैदराबाद होकर आ चुके हैं. योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में ही हैं. गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद में प्रचार करने जाएंगे. बीजेपी के दिग्गज नेताओं का यही प्रचार करना ओवैसी को अखर रहा है. उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी कि निकाय चुनाव में बीजेपी इस कदर पूरी ताकत झोंक देगी. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.