कांग्रेस की ओर से गुजरात में एक बड़ा दांव खेला गया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने चुनावी रैलियों में खुद को मोदी से भी बड़ा गरीब बताना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की ओर से ये दलित कार्ड तब चला गया है जब मोदी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि कांग्रेस वाले गरीब परिवार से आने वाले को औकात दिखाने की बात करते हैं.
Congress President Kharge has started calling himself poorer than Modi in election rallies. Congress played this Dalit card when Modi said that Congress talks about showing status to those coming from poor families.