scorecardresearch
 
Advertisement

DDC Election: Gupkar के काउंसिल ज्यादा, BJP के वोट, क्या बदलने लगी Kashmir की सियासत? देखें दंगल

DDC Election: Gupkar के काउंसिल ज्यादा, BJP के वोट, क्या बदलने लगी Kashmir की सियासत? देखें दंगल

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के नतीजे आ गए हैं. सूरत ये बनी है कि एक ओर बीजेपी कह रही है कि मोदी सरकार की नीतियों की जीत हुई. जनता की जीत हुई तो दूसरी ओर गुपकार अलायंस भी नतीजों को अपनी जीत मान रहा है. बीजेपी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 67 सीटें, पीडीपी को 27 सीटें, निर्दलीयों को 50 सीटें, कांग्रेस को 26 सीटें और अन्य के खाते में 33 सीटें आई हैं. 2 सीटों के नतीजे का ऐलान अभी नहीं हुआ है. यहां ये भी बताते चलें कि इस अन्य में गुपकार अलायंस की अन्य पार्टियां हैं, साथ ही जेके अपनी पार्टी भी शामिल है. अलायंस के तौर पर देखें तो गुपकार अलायंस को 112 सीटें मिली हैं. डीडीसी के नतीजों को और समझते हैं. कश्मीर डिवीजन के 6 जिलों में गुपकार अलायंस को बहुमत है, जबकि 6 जिलों में बढ़त है. जिन जिलों में बहुमत है वो हैं कुपवाड़ा, बड़गाम, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम और गांदरबल. क्या बदल गई है कश्मीर में सियासत, देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement