scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Case: क्या ज्ञानवापी केस पर रोजाना सुनवाई होनी चाहिए? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid Case: क्या ज्ञानवापी केस पर रोजाना सुनवाई होनी चाहिए? देखें दंगल

काशी के ज्ञानवापी परिसर पर चल रही कानूनी लड़ाई पर 2 दिन बाद जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी और सुनवाई ये होगी कि जिन 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी की दैनिक पूजा का अधिकार मांगा था. उन महिलाओं की अर्जी सुनने लायक है कि नहीं. क्योंकि प्रतिवादी पक्ष ने सवाल उठाया है कि 1991 के प्लेसेज़ ऑफ़ वर्शिप एक्ट के हिसाब से उन पांचों महिलाओं की अर्जी ही नहीं सुनी जानी चाहिए. वाराणसी की जिला अदालत अब 26 मई को इसी मुद्दे पर सुनवाई करेगी. साथ ही सीनियर डिवीजन कोर्ट ने ज्ञानवापी में जो सर्वे कराया था. उस सर्वे की रिपोर्ट पर भी दोनों पक्षों से सात दिन के अंदर आपत्ति दाखिल करने को कहा गया है तो इसी मुद्दे पर देखें दंगल कि ज्ञानवापी केस अभी कहां पहुंचा है और आगे किसके रास्ते में क्या चुनौतियां आने वाली हैं.

After reserving its order in the Gyanvapi mosque case on Monday, the Varanasi district court has now posted the matter for hearing on May 26. Watch debate in Dangal over Gyanvapi case's daily hearing.

Advertisement
Advertisement