वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद पर लगातार अदालत में तकरार चल रही है. पहले अदालत ने विवादित स्थल पर सर्वे का आदेश दिया था लेकिन सर्वे टीम को मस्जिद के अंदर नहीं जाने दिया गया और वीडियोग्राफी भी नहीं करने दी गई तो मामला वापस अदालत में पहुंच गया. अब कल अदालत ज्ञानवापी के अंदर सर्वे को लेकर तारीख बताने वाली है. इससे पहले आज हुई सुनवाई में कोर्ट कमिश्नर जो कि खुद वकील भी हैं उन्होंने अपना पक्ष रखा और अदालत के सामने पूरी बात रखी. चित्रा त्रिपाठी के साथ आज दंगल में देखें इस विषय पर बहस.
There is a constant dispute in the court over the Gyanvapi Mosque in Varanasi. Earlier, the court had ordered a survey at the disputed site, but the survey team was not allowed inside the mosque. On Tuesday, the court will tell the date regarding the survey inside Gyanvapi. Watch the debate on this topic in Dangal with Chitra Tripathi.