scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में शिवलिंग या फुव्वारा? दंगल में देखें बड़ी बहस

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में शिवलिंग या फुव्वारा? दंगल में देखें बड़ी बहस

देश में इन दिनों सबसे बड़ा दंगल काशी के ज्ञानवापी केस को लेकर मचा है. वाराणसी से लेकर दिल्ली की सबसे बड़ी अदालत तक ज्ञानवापी पर दावे की गूंज सुनाई पड़ रही है. वाराणसी से खबर है कि अदालत ने सर्वे की रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त और दे दिया है और कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है. बाकी के दोनों कोर्ट कमिश्नर अब सर्वे की रिपोर्ट जमा करेंगे. इस बीच याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत में और भी प्रार्थना पत्र दिए गए हैं जिसमें पश्चिमी दरवाजा खोलने और वजूखाने वाले शिवलिंग का घेरा तोड़ने जैसी मांग की गई है. इन मांगों पर अदालत बाद में विचार करेगी. इससे पहले सर्वे की रिपोर्ट दाखिल की जाएगी. इसी मामले पर अब मुस्लिम पक्ष की ओर से कई और दावे किये गये हैं. इन सभी दावों पर देखें दंगल.

After the three-day Gyanvapi Masjid survey concluded on Monday, a lawyer from the Hindu side in the case claimed that a Shivling had been found inside a wazukhana or reservoir on the mosque complex. However, the mosque committee dismissed the claim and said that what was being claimed as a Shivling, was actually a fountain.

Advertisement
Advertisement