scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाने के नीचे क्या है? देखें दंगल में बड़ी बहस

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाने के नीचे क्या है? देखें दंगल में बड़ी बहस

ज्ञानवापी परिसर के विवाद पर अदालत में दंगल चल रहा है. वकीलों की हड़ताल की वजह से आज अदालत की सुनवाई तो नहीं हो सकी लेकिन कल अदालत में सर्वे की रिपोर्ट भी जमा की जाएगी और याचिकाकर्ताओं की उन मांगों पर भी सुनवाई की तारीख मिल सकती है, जिसमें उन्होंने वजूखाने के नीचे तक पहुंचने के लिए मलबा हटाने और पश्चिमी गेट खोलने की मांग की है. याचिकाकर्ताओं की इस मांग का पूरे विवाद पर क्या असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी. लेकिन शिवलिंग और फव्वारे के दावों के बीच अभी सबसे बड़ा सवाल ये सामने आया है आखिर वजूखाने के नीचे क्या है? जिस वजूखाने के बीचोबीच शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है. अगर वो फुव्वारा भी है तो उसका दूसरा सिरा कहां है? इस पर देखें दंगल.

The Varanasi administration has sealed the ablution area of the Gyanvapi Masjid that housed the reservoir, in which a Shivling was reported to have been discovered during a survey. Watch debate over Gyanvapi mosque's wazukhana.

Advertisement
Advertisement