scorecardresearch
 
Advertisement

शख्स को जिंदा जलाने का मामला: क्या किसान आंदोलन भटक गया है? देखें Dangal में बहस

शख्स को जिंदा जलाने का मामला: क्या किसान आंदोलन भटक गया है? देखें Dangal में बहस

हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल रहे लोगों पर एक व्यक्ति को जिंदा जला देने का सनसनीखेज आरोप लगा है. पीड़ित भी किसान आंदोलन में शामिल हो रहा था. आरोपों के मुताबिक पीड़ित और आरोपी के बीच शराब पीने के बाद जातीय टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद से किसान आंदोलन को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. पहले भी टीकरी बॉर्डर के प्रदर्शन में शामिल होने आयी युवती से रेप का मामला हो, या फिर हिसार में हिंसा का मामला हो या फिर 26 जनवरी की हिंसा, किसान आंदोलन कई बार गलत वजहों से सुर्खियों में आया है. इसीलिए आज हमारा दंगल का सवाल है कि किसान आंदोलन के दौरान अराजकता की घटनाएं क्यों हो रही हैं? क्या आंदोलन किसान नेताओं के बस में नहीं रहा? क्या आंदोलन भटक गया है? देखें बहस.

A man died of burn injuries after four men allegedly sprinkled some inflammable material over him and set him afire in Haryana's Bahadurgarh. The deceased family has alleged that the four accused are part of the farmers' protest at Tikri border near Delhi. This case has raised several serious question on the farmers' protest. Watch fierce debate in Dangal.

Advertisement
Advertisement