हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक ये तस्वीरें विचारधारा की असहनशीलता और आक्रामकता दिखाती हैं. एक बयान के बहाने कानपुर में लोग उन पर पत्थर बरसाने लगे थे जिनकी गलियों में रोज़ का आना जाना था और पाकिस्तान के कराची में तो न कोई बयान, न कोई बहाना, चंद सिरफिरे बाइक पर आए और कोटरी थाना इलाके के कोरंगी में मार्री माता मंदिर को तहस नहस कर गए. कट्टरपंथी सोच और मजहबी मुल्क पाकिस्तान का तो कुछ पता नहीं लेकिन संविधान की क़िताब से चलने वाले लोकतांत्रिक हिंदुस्तान में जिस एक बयान को लेकर कानपुर से कतर तक हंगामा मचाया गया, उससे जुड़े 32 बयान बहादुर अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की लोधी कॉलोनी में अपनी हाज़िरी लगाने ज़रूर पहुंचेंगे. देखें दंगल.
From India to Pakistan, intolerance and aggression of ideology are everywhere. In Kanpur, people started pelting stones over a controversial statement but in Karachi, Pakistan, some people destroyed a temple without any statement or excuse. Watch Dangal on this issue.