हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के नाम पर साजिश का आरोप बड़ा होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर कहा है कि यूपी के विकास को बाधित करने के लिए दंगे वाला प्लान बनाया गया था. इस बीच ED की प्राथमिक जांच में PFI के लिए 100 करोड़ की फंडिंग का दावा हो रहा है. सवाल ये है कि क्या वाकई हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर था? वैसे इस मामले में ED की अपनी जांच के साथ हाथरस पर बनी SIT को भी जांच के लिए 10 दिनों का और वक्त मिल गया. SIT भी हाथरस में साजिश वाले एंगल के कुछ पहलुओं को उजागर कर सकती है. दंगल में आज इन सारे पहलुओं पर बात होगी. बहस का हमारा मुद्दा है कि क्या हाथरस बहाना था, यूपी को जलाना था? देखिए दंगल, रोहित सरदाना.