scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Case: एक दहलाने वाली वारदात, बनी सियासी बिसात! देखें दंगल

Hathras Case: एक दहलाने वाली वारदात, बनी सियासी बिसात! देखें दंगल

दर्द का दरिया बह रहा है हाथरस के बूलगढ़ी गांव में. आज जैसे ही पुलिस की बैरिकेटिंग हटी. हाथरस की निर्भया के परिवार के केलेजे में दबा दर्द समंदर की तरह बाहर आ गया. आजतक से बातचीत में पीड़िता की मां, भाभी और भाई ने वो ना सिर्फ 14 सितंबर की वारदात के बारे में बताया बल्कि पुलिस और प्रशासन ने किस तरह परिवार पर दबाव बनाया. सब कुछ खुलकर बताया. जब शासन प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे तो सरकार के नुमाइंजे परिवार से मिलने पहुंचे. इधर डीएनडी पर कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दंगल में बड़ी बहस, आज इसी पर. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement