हाथरस का मामला अब सिर्फ एक बेटी को इंसाफ दिलाने का मामला नहीं रह गया है. क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दावा कर रहे हैं कि हाथरस की आड़ में उत्तर प्रदेश में दंगों की साजिश थी. आज सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे में भी यूपी सरकार ने यही दलील दी है और इसी के हवाले से ये कहा है कि आधी रात को अंतिम संस्कार कराने का फैसला इसीलिए हुआ था. इस बीच आज PFI के चार कार्यकर्ताओं को भी यूपी पुलिस ने हाथरस के बहाने दंगे की साजिश के नाम पर गिरफ्तार किया है. इससे पहले हाथरस को लेकर साजिश पर 19 FIR दर्ज हो चुकी है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि हाथरस की आग में PFI का पेट्रोल है? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.