हाथरस की बेटी के नाम पर आज राजनीति का शक्ति प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस की ओर निकले थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया. पुलिस के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हुई है, तो इस बीच हाथरस के जवाब में बीजेपी की ओर से राजस्थान के बारां में नाबालिग बहनों के साथ हुए गैंगरेप का मामला उछाला जा रहा है. तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दलील है कि दोनों मामलों की तुलना नहीं कर सकते. देखें दंगल.