scorecardresearch
 
Advertisement

'राष्ट्रवाद' की लड़ाई, 'हिंदू आतंक' पर आई?

'राष्ट्रवाद' की लड़ाई, 'हिंदू आतंक' पर आई?

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा, वो अपने कर्मों की वजह से मरे हैं. भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान पर हंगामा मच गया है. कल जेल के दौरान के अपने अनुभव पर आंसू बहाने वाली प्रज्ञा ने आज सीधे-सीधे महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को कटघरे में खड़ा कर दिया और कहा कि मेरे श्राप से उनकी मौत हुई.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Sadhvi Pragya, the candidate of BJP from Bhopal stirred a new controversy on Friday after she said former Mumbai Anti Terrorist Squad chief Hemant Karkare during the 2008 Mumbai terror attacks died because of his karma. Pragya Thakur said that he framed me wrongly, I told him that your entire dynasty will end, he died due to his actions. She asserted that she had cursed Karkare saying that he will be destroyed completely and he passed away after that.

Advertisement
Advertisement