हिमाचल प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होने वाली है और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यानी दीवाली के बाद पहाड़ पर असली दंगल शुरू होगा. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की चुनावी लड़ाई को देखते हुए कई अहम सवाल हैं कि क्या भारतीय जनता पार्टी पांच साल बाद दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएगी? क्या वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी हिमाचल का किला जीत पाएगी? क्या हिमाचल की बिसात से 2024 की बाजी के नतीजों की बुनियाद पड़ेगी? ऐसे तमाम सवालों पर अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए दंगल में बहस.
The Election Commission has announced the dates. Voting for all the 68 assembly seats of Himachal Pradesh is going to be held on November 12 and the results will be declared on December 8. That is, after Diwali, the real riot will start in the mountains. Will the Bharatiya Janata Party be able to return to power after five years? Watch the debate in Dangal with Anjana Om Kashyap.