आखिर देश में कब खत्म होगा बलात्कार पर सियासत का सिलसिला? हर राज्य में बलात्कार के मामले आते हैं लेकिन पार्टियां अपनी सुविधा के हिसाब से सियासत का घिनौना खेल खेलती है. होशियारपुर में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी हुई तो एक बार फिर बलात्कार जैसे संगीन अपराध पर सियासत तेज हो गई. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर राज्य के हिसाब से अपराध का चुनाव करने का आरोप लगाने लगे. शायद इसे ही सियासत कहते हैं, जो बलात्कार जैसे संगीन मुद्दों पर भी राज्य , जाति और सत्ता में सरकार ढूढ लेता है. पंजाब के होशियारपुर में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या ने पूरे हिंदुस्तान तो झकझोर कर रख दिया. हाथरस के कथित रेप कांड में सियासी कार्ड खेलने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चुप्पी साध ली. ना उन्हें अब होशियार पुर के परिवार का दर्द नजर आ रहा है और ना ही मिलने के लिए वक्त दिख रहा है. दोनों मुद्दों में अंतर अपराध का नहीं बल्कि सरकार का है. यूपी में जहां बीजेपी की सरकार थी तो वहीं पंजाब में कांग्रेस की. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राहुल और प्रियंका कब होशियारपुर का दौरा करेंगे? देखिए दंगल, सईद अंसारी के साथ.