scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का नया वेरिएंट Omicron कितना खतरनाक? हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानें

Corona का नया वेरिएंट Omicron कितना खतरनाक? हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानें

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से इस वक्त पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है. अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों मे इसके मरीज सामने आ चुके हैं और वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, जिसपर वैक्सीन का भी शायद असर ना हो. सवाल है कि क्या भारत इससे निपटने के लिए तैयार है, क्या हमारे देश में ओमिक्रॉन से लड़ने की तैयारी हो चुकी है. लेकिन साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के डर ने दुनिया को एक बार फिर लॉकडाउन की ओर ढकेल दिया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई और नए वैरिएंट को लेकर हिदायत दी. इसी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ हमने विस्तार से चर्चा की. देखिए.

On Friday, the World Health Organisation (WHO) designated SARS-CoV-2 variant B.1.1.529 as a 'variant of concern'. The new coronavirus variant, which has been detected in South Africa, Hong Kong, Israel and Botswana, has been named Omicron. In this episode of Dangal, we discussed with an panel of health experts about the new Omicron variant. Watch.

Advertisement
Advertisement