पिछले साल विंग कमांडर अभिनन्दन अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक के कबूलनामे पर भारत में राजनीति का जोश हाई है. पाकिस्तान के बड़े नेता अयाज सादिक ने कबूला है कि भारत के हमले से डर कर के अभिनन्दन को रिहा करने का फैसला लिया गया. उन्होंने पाकिस्तानी संसद में यहां तक कहा कि अभिनन्दन को लेकर हमले की आशंका पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था. आज दंगल में बहस अभिनन्दन की रिहाई पर हुए पाकिस्तानी कबूलनामे से उठे सवालों पर होगी?