प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में कच्छ के दौरे पर हैं. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने खारे पानी को शुद्ध करने वाले ऐसे प्लांट की नींव रखी है जो 8 लाख लोगों को फायदा देगी. इसके अक्षय ऊर्जा और मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट्स की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने कच्छ में रखी. प्रधानमंत्री का ये कच्छ दौरा गुजराज से दिल्ली में डेरा जमाए बैठे किसानों को संदेश देने का रहा है. एक ओर उन्होंने बॉर्डर इलाकों में रहने वाले सिख किसानों से मुलाकात की है तो दूसरी ओर कच्छ से प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि कानूनों पर सारे भ्रम दूर करने के लिए संवाद की फिर अपील की है. इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है. हालांकि जब प्रधानमंत्री कृषि कानूनों पर दो टूक राय रख रहे हैं तो दूसरी ओर आंदोलनकारी भी डटे हैं, और उनके तेवर भी सख्त हो रहे हैं. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.