scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: सीमा विवाद पर सरकार का बयान, विपक्ष को भरोसा नहीं?

दंगल: सीमा विवाद पर सरकार का बयान, विपक्ष को भरोसा नहीं?

चीन सरहद पर अपनी फौज के साथ आ धमका है. हमारी फौज फुल अलर्ट पर है. हमारे जवानों की शहादत के बाद जमीन पर तनाव भी है. प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन ने LAC के पास कोई घुसपैठ नही की. ऐसे में राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर कोई तनाव नहीं है तो 20 जवानों की शहादत कैसे हो गई. अप्रैल महीने से लेकर अबतक दोनों तरफ फौजें डेरा क्यों लगाए खड़ी हैं. इसपर सरकार ने जवाब दिया और कहा कि भिड़ंत तब हुई जब चीन LAC के पास निर्माण कार्य करने लगा. देखिए दंगल में पूरी बहस.

Advertisement
Advertisement