लद्दाख के पैंगोंग में चीनी साजिश नाकाम कर भारत की सेना मजबूत स्थिति में है. भारत की सेना ने पैंगोंग के ब्लैक टॉप पर चीनी कब्जे को रोका है, और उन्हें खदेड़ दिया है. इस बीच आजतक को पता लगा है कि इलाके में लगे चीनी सर्विलांस कैमरों को भारत ने तोड़ दिया है. लेकिन सवाल ये है कि चीन का घमंड कब टूटेगा? इसलिए ही आज दंगल में हम पूछ रहे हैं, जिनपिंग का गुरूर, मोदी करेंगे चूर-चूर? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.